लॉक डाउन तोड़ कर अलीगढ़ से 109 मजदूरों को बिहार ले जा रहे ट्रक को लखनऊ पुलिस ने दबोचा


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। भूसे की तरह भर ट्रक में भर कर अलीगढ़ से बिहार के 109 मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रॉड पर बने टोल प्लाजा के पहले पुलिस ने चेकिंग के क्रम में ट्रक रुका। संदेह हुआ तो डियूटी पर तैनात जवानों ने ट्रक के अंदर देखा तो उसमें बड़ी संख्या में आदमी भरे थे। ट्रक में पुराना पास लगा कर रात में अलीगढ़ से ट्रक चला था।



पुलिसकर्मियों ने गड़ना किया तो ट्रक में 109 पैसेंजर निकले। जब पुलिस ने पूंछा तो उन्होंने बताया कि वह अलीगढ़ के केके कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले मजदूर हैं।यह ट्रक ड्राइवर उन्हें बिहार के कटिहार ले जा रहा है। उन लोगों ने प्रति व्यक्ति उसको 1500 सौ रुपया दिये हैं तब जाकर 1 लाख 63 हजार रुपए में ट्रक बुक किया था।


 


आगरा में बढ़े मरीज और लोक डाउन क्षेत्र, यूपी का आंकड़ा 437 हुआ


इसके बाद उसने सभी को ट्रक में बंद करके चल दीया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया। साथ मे लॉक डाउन तोड़ने और पुराना पास लगा कर प्रशासन की आंख में धूल झोंकने का मामला भी दर्ज किया है।पुलिस ने सभी 109 मजदूरों को शेल्टर होम में भेज दिया। सबकी कोरोना की जांच कराई जाएगी।