लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रदेश के जिलों में कम्युनिटी किचन सेंटरों का संचालन राज्य सरकार व स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है ।इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं व समाजसेवियों के माध्यम से कम्युनिटी किचन सेंटरों का संचालन भी किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया की इन कम्युनिटी किचन सेंटरों में आज लगभग 8हजार लोगों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया गया तथा लगभग 4 हजार लोगों को राशन सामग्री, (जिसमें आटा ,चावल ,आलू, दाल ,नमक, चना लाई आदि सामग्री है) के पैकेटो का वितरण प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया गया। मंडल लेवल के जिलों में वितरित किए जाने वाले पैकेटो की संख्या जिलों में वितरित किए गए खाने के पैकेट की अपेक्षा ज्यादा रही।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग / सेतु निगम / राजकीय निर्माण निगम के उन सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं, जो इस काम का पर्यवेक्षण या देखरेख कर रहे हैं कि वह गेस्ट हाउसों में बनाए गए वितरण केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें तथा वितरण व्यवस्था के बारे में जिला प्रशासन को पूरी स्थित से पहले से ही अवगत कराते रहें ।
उन्होंने कहा भोजन वितरण व राशन सामग्री पात्र व्यक्तियों को ही मिले, ऐसी व्यवस्था रखी जाए कि कोई भूखा ना रहे। उन्होंने भी निर्देश दिए है कि गेस्ट हाउसों में सैनिटाइजर व साबुन आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाए।