मेरठ में तबलीगी समर्थकों ने प्रशासन पर किया हमला, एक मजिस्ट्रेट और दरोगा घायल


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मेरठ में तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना मरीजों के मिलने के बाद क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव किया गया। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा के हाथ में चोट लग गयी। कल यहां के तीन जमाती पॉजिटिव आये थे।  बताया गया है कि जब पुलिस इलाका सील करने पहुंची तो एक इमाम के बहकावे में आकर लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जब कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा। इस मामले में इमाम समेत चार आरोपी गिरफ्तार किये गये।


लॉक डाउन तोड़ कर अलीगढ़ से 109 मजदूरों को बिहार ले जा रहे ट्रक को लखनऊ पुलिस ने दबोचा


अपरमुख्य सचिवगृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि सभी पर रासुका की कार्रवाई होगी।अब मौके पर शांति है। देलही गेट थानें के जली कोठी क्षेत्र में टीम जैसे ही पहुंची एक इमाम ने भीड़ इकट्ठा कर प्रशासन के खिलाफ लोगों को भड़का दिया। पुलिस ने मौके से इमाम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सभी पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई होगी। इसके पहले बरेली में भी लोकडाउन कराने गयी पुलिस टीम पर हमला हुआ था। जिसमें एक आईपीएस अधिकारी भी घायल हुए थे।