मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बस्ती की मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने किशोरी शक्ति योजना के अंतर्गत सरकारी व परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली किशोरियों (कक्षा 6 से 12 तक) को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के लाकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत बालिकाओं की समस्या को देखते हुए उन्हें ग्राम्य स्तरीय कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से सेनेटरी पैड का वितरण कराया जा रहा है। विकास खंडवार डिमांड के सापेक्ष सेनेटरी पैड सुविधानुसार बी.आर.सी., सी.डी.पी.ओ. कार्यालय पर सी.एम.एस.डी. द्वारा प्रेषित किया जा रहा है। वहां से आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पर्यवेक्षण में वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वितरण की संयुक्त आख्या सी.डी.पी.ओ. खंड शिक्षा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से सी.एम.एस.डी. प्रभारी को प्राप्त कराने का निर्देश दिया गया है।
परिषदीय विद्यालयों में बालिकाओं को मिलेगा सेनेट्री पैड!