पूरे देश को भाया योगी का "हॉटस्पॉट"

 


लखनऊ। कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हॉट स्पॉट क्षेत्र के रूप में चिन्हित करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की रणनीति की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है । कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के ' यू०पी० मॉडल ' के अन्तर्गत यह रणनीति अपनायी गई है कि जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस मिलता है , उस पूरे क्षेत्र को बैरिकेड कर , अन्दर आने - जाने के रास्ते बनाकर , हर व्यक्ति को घर में रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । पूरी तरह सील किए गए ऐसे हॉट स्पॉट क्षेत्र में केवल स्वास्थ्य , सैनिटेशन ( सफाई ) तथा डोर स्टेप सप्लाई के माध्यम से घर - घर जाकर दवा , सब्जी - फल , दूध , राशन की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित होगी , ताकि पूरा क्षेत्र सही मायने में लॉक डाउन में रहे । इसके साथ - साथ प्रत्येक हॉट स्पॉट के लिए एक मजिस्ट्रेट तथा एक पुलिस अधिकारी नामित किए जाने के साथ - साथ पानी में दवा डालकर फायर ब्रिगेड आदि वाहनों से पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन की विशेष व्यवस्था होगी । इसके अलावा , कोरोना पॉजिटिव रोगी के सम्पर्क में आए सभी प्राइमरी तथा सेकेण्ड्री कॉन्टैक्ट्स की टेस्टिंग की जाएगी । यदि कोई बाहर निकलेगा , तो धारा - 188 के अन्तर्गत चालान किया जाएगा । कोई व्यक्ति यदि गाड़ी निकालेगा , तो चालान कर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा । हॉट स्पॉट के हर मकान का चिन्हांकन कर प्रत्येक मकान को कवर किया जाएगा एवं हर मकान में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण रखा जाएगा । यह समस्त प्रक्रिया तब तक सुनिश्चित की जाएगी जब तक क्षेत्र में कोई भी पॉजिटिव केस और नहीं निकलेगा ।