राजीव कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के रेलकर्मियों की इस लाॅकडाउन जैसे कठिन परिस्थितियों में भी रेल कार्यों, मालगाड़ी एवं पार्सल गाड़ियों के संचलन, कोचों को आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने, फेस मास्क व सेनिटाइजर बनाने, भोजन सामग्री एवं भोजन पैकटों का वितरण करने जैसे कार्यों को पूरे मनोयोग से किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की इस विषम परिस्थिति में कार्य करने वाले रेल कर्मियों को उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कर रहा है। इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे ने 14 अप्रैल, 2020 को 03 कोरोना योद्धा रेलकर्मियों को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना गया।
वाराणसी मंडल के देविरया सदर रेलवे स्टेशन पर गुड्स सुपरिटेडेंट के पद पर कार्यरत मनोज कुमार श्रीवास्तव ने लाकडाउन के कठिन समय में आवश्यक वस्तुओं के 07 रेकों को स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर एवं थर्मल स्केनिंग कराकर तथा सोसल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए श्रमिकों से कराया । कार्य से पूर्व उन्हें फेस मास्क दिया एवं सेनिटाइज कराया। इसके अतिरिक्त मनोज कुमार ने बेसहारा एवं जरूरत मन्दों के मध्य भोजन वितरित करने का मानवीय कार्य किया।
लखनऊ मंडल के मंडल कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में चीफ कंट्रोलर राजीव कुमार श्रीवास्तव ने मालगाड़ी एवं पार्सल गाड़ियों का समयबद्व संचलन सुनिश्चित कराया। इस संकट की अवधि में के कर्मचारियों का मनोबल एवं आत्मबल बढ़ाते हुए राजीव कुमार ने इस कठिन समय में आवश्यक वस्तुओं को लाने वाली मालगाड़ियों एवं पार्सल गाड़ियों की अनलोडिंग तथा मालगाड़ियों एवं पार्सल गाड़ियों के समयबद्ध संचलन में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाने में सराहनीय योगदान दिया है।
इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत कुमारी शीतल ने लाकडाउन की विषम परिस्थिति में भी ड्यूटी पर समय से उपस्थित होकर माल/पार्सल गाड़ियों के संचलन के साथ अधिकारियों के ट्रैक निरीक्षण के लिए विशेष गाड़ियों को तैयार कराया।