मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रयागराज पुलिस ने 19 जमातियों समेत 30 लोगों को गिरफ्तार किया। इन देशी-विदेशी जमातियों को छुपाने के आरोप में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का प्रोफ़ेसर मोहम्मद शाहिद भी गिरफ्तार हुआ है। शाहिद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफ़ेसर के रूप में तैनात है। मोहम्मद शाहिद पर विदेशी जमातियों को शरण दिलाने और चोरी से छिपकर रहने में मदद करने के आरोप में दबोचा गया है। जमातियों के साथ इनके 12 मददगार भी गिरफ्तार किये गये हैं।बताया गया है कि प्रयागराज के करेली, शाहगंज और शिवकुटी तीन थाना क्षेत्रों से कुल 30 लोगों की हुई गिरफ्तारी की गयी है। ये विदेशी जमाती शहर की दो मस्जिदों में छिपकर रह रहे थे। इसमें एक इंडोनेशियाई जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, दो दिन पहले ही कोविड हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसको अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी। आज गिरफ्तार किये गये सभी 30 लोगों को आज दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया। विदेशी जमातियों पर महामारी एक्ट के अलावा बीजा नियमों के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है। पर्यटन बीजा लेकर बिना अनुमति देश मे घूम-भूम कर धार्मिक कार्यक्रम करना भी संगीन अपराध है।
प्रयागराज में 30 गिरफ्तार, इसमें 16 विदेशी समेत 19 जमाती हैं, विदेशियों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड के, दबोचा गया इनका संरक्षक शाहिद