संतकबीरनगर के तितौवां में 19 कोरोना संदिग्ध मिले!

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।संतकबीरनगर जिले के मगहर में देवबंद से आया कोरोना मरीज का कोई सम्बन्ध खलीलाबाद के तितौवां मोहल्ले में है। वह उन लोगों से मिलने के लिए गया था। इसकी जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। डॉक्टरों की टीम ने जाकर सबको देखा उसके बाद सभी 19 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया। बता दें कि संतकबीर नगर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते शासन-प्रशासन में जहां हड़कंप मचा हुआ है। जनपद वासी पूरी तरह से भयभीत हैं। जनपद में अभी तक 23 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार की देर शाम खलीलाबाद के तितौवां मोहल्ले से 19 कोरोना संदिग्धों को जिला अस्पताल भेजा गया।बताया जा रहा है कि मगहर में देवबंद से आया कोरोना मरीज का कोई सम्बन्ध खलीलाबाद के तितौवां मोहल्ले में है। और वह उन लोगों से मिलने के लिए भी आया था। इसके संपर्क में आये परिवार के 17 लोगों में कोरोना पॉजीटिव पाया जा चुका है। आसपास के लोगों ने शासन प्रशासन को सूचना दी थी कि मोहल्ले के कुछ लोगों में कोरोनावायरस जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।सबक सैमपल जांच के लिये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है। शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है। उसके पहले मुहल्ले में डर का माहौल बन गया है।


Popular posts