संतकबीरनगर में बढ़ी कोरोना की धमक, जिले में पीड़ितों संख्या 23 हुई


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।संतकबीरनगर के मगहर कस्बे की 25 वर्षीय महिला और बखिरा के परतिया गांव के 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है। मगहर की संक्रमित महिला पूर्व में देवबंद से आये दो कोरोना पाजिटिव छात्रों के संपर्क में आई थी। जबकि परतिया गांव का ट्रक पर ड्रायवरी करने वाला युवक मुंबई से लौटा था। स्थानीय प्रशासन की ओर से इन दोनो इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। यहां पुलिस का कड़ा पहरा है। प्रशासनिक अधिकारियों और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों को छोड़कर किसी अन्य के इन इलाकों में आने जाने की इजाजत नही है। इस संदर्भ में संतकबीरनगर में कोरोना से निपटने के लिए नोडल अफसर बना कर भेजे गये बस्ती के मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने कहा कि उनकी गतिविधियों और उनके संपर्क में आये व्यक्तियों की तलाश हो रही है। जो भी इनके संपर्क में आया होगा उन्हें कोरेन्टीन किया जायेगा।