मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ ।सीतापुर एसीएमओ डॉ पी.के. सिंह ने अवगत कराया है कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद के कोविड-19 एल-1 हास्पिटल में भर्ती 8 मरीजों को आज छुट्टी दे दी जायेगी। इन मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार फैसला लिया गया है। इसके पहले दिनांक 16 अप्रैल को भेजे गए सैम्पल में भी इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। सीतापुर में भर्ती मरीजों में एक साथ आठ मरीज ठीक होना चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन की बड़ी सफलता मानी जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य दो मरीजो का भी पहला सैम्पल निगेटिव आया है जिनका दूसरा सैम्पल 20 अप्रैल को जांच हेतु भेज दिया गया है। डॉ सिंह ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को भेजे गए के कुल 105 मरीजो के सैम्पल की रिपोर्ट 20 अप्रैल को देर रात में प्राप्त हुई वह सब निगेटिव आयी है।