लखनऊ। कोविड- 19 के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन की सभी इकाइयां पूरी तरह तत्पर हैं। रेलवे सुरक्षा विशेष बल द्वितीय वाहिनी के कमान अधिकारी अनिरुद्ध चौधरी के निर्देशानुसार वाहिनी में कार्यरत बलकर्मियों की सहायता से सूती कपड़े से फेस मास्क तैयार कराया जा रहा है, जिसे ड्यूटी में जाने- आने वाले बल के सदस्यों एवं अन्य रेल कर्मियों को कोविड-19 से बचाव हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है।
कमान अधिकारी चौधरी ने वाहिनी में तैयार फेस मास्क महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चन्द्र प्रकाश चौहान, रिजर्व कंपनी रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र तथा प्रभारी निरीक्षक, आर पी एफ पोस्ट, गोरखपुर जं के बल सदस्यों एवं कर्मचारियों के उपयोगार्थ प्रदान किया।
सूती कपड़े से फेस मास्क तैयार कर रहा है रेलवे सुरक्षा विशेष बल