यूपी में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 410, अकेले 221 तबलीगी जमात से जुड़े लोग, निजी अस्पतालों में भी बनेगा कोरेनटाइन सेंटर


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 7451 लोगों के सेम्पल लिये गये, जिसमें 6953 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव हुए मरीजों की कुल सांख्य 410 हो गयी है। जो कि प्रदेश के 40 जिलों से संबंधित है। जिसमें 221 प्रकरण अकेले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के है।अब तक 31 लोग ठीक हो कर जा चुके है। जबकि 4 लोगो की मौत हुई है। ये लोग वाराणसी, मेरठ और बस्ती जिलों के थे।हमारे पास प्रदेश में 9442 आइसोलेशन बेड तैयार हैं। 12119 कवरेन्टीन की बेड है। प्रदेश में अब तक 5734 लोग भर्ती हुए हैं। 413 असोलेश में, 63740 लोग 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं। कोरोना से बचने के लिए सबसे कारगर साबुन से 25 से 30 सेकेंड तक बार-बार हाथ धुलना, न्यूनतम एक मीटर की दूरी बनाये रखना, 25-30 सेकेंड से हाथ धुलें।तथा हिम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें। इससे पहले कोरोना पर रोज शाम 4 बजे की नियमित ब्रीफिंग के क्रम में अपरमुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉट स्पॉट की समीक्षा किया। हॉटस्पॉट के पहले दिन उक्त क्षेत्रों के कुल मकानों की डिटेल ली गयी। जिसके तहत क्षेत्र की जनसंख्या, कोरोना के कितने मरीज है, पॉजीटिव मरीज के संपर्क में कौन-कौन लोग आये। स्थानीय प्रशासन की टीम इन सभी का पूरा विवरण इकट्ठा कर रही है।बार-बार बताया जा रहा है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले। हॉट स्पॉट में जितनी जल्दी-जल्दी चीज़े सही होगी उतनी जल्दी लोड कम होगा। पूरे प्रदेश में जोर देकर बताया जा रहा है कि हर व्यक्ति मास्क लगाए। कोरोना से लड़ने हेतु भारत सरकार ने जो "आरोग्य सेतु" ऐप्प लांच किया है इसे सभी लोग डाउनलोड करे। 


यूपी में 27 नये कोरोना पॉजीटिव के मिलने के बाद टोटल संख्या 388 हुई


मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को इम्प्लीमेंट करने की समीक्षा की है। प्रदेश में अब तक एक करोड़ से ज्यादा वाहन चेक किये गये हैं। जिनसे 5 करोड़ से अधिक का आर्थिक दंड वसूला गया है। धारा 188 के अंतर्गत 12236 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें से 37859 लोग नामजद किये गए।विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की ओर से राज्य में 1966 कम्युनिटी किचन स्थापित किया गया है। अब तक 35075000 कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी लोगो की मदद की जा रही है।तब्लीगी जमात के सदस्य ने पुलिस महानिदेशक को बताया है कि उसने जमात के लोगों से निवेदन किया है कि जो लोग कहीं भी छिपे हों वह खुद प्रशासन के सामने आ जायें।