- यूपी में प्रतिदिन दस हजार कोरोना टेस्ट होने लगे
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के अपरमुख्य सचिवगृह अवनीश अवस्थी ने कोरोना को लेकर होने वाली नियमित ब्रीफिंग में बताया कि प्रदेश में आज कोरोना पॉजीटिव के 15 नये मामले आये हैं। जिसमें 8 लोग तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना पॉजीटिव के मरीजों की संख्या 448 हो गयी है। जिनमें 254 तबलीगी जमात से हैं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन यहां कोरोना पॉजिटिव उतना तेज नहीं फैला जितना देश के अन्य प्रदेशों में फैला है। हमारे हॉटस्पॉट की चहूंओर प्रसंसा हो रही है। देश के अन्य राज्य यूपी मॉडल को अपना रहे हैं। जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजीटिव के मामले मिले हैं, हमने वहां हॉटस्पॉट घोषित किया है। लॉकडाउन को शत प्रतिशत सफल कराने के लिये पुलिस की कार्यवाही जारी है।उन्होंने कहा कि जमाखोरी और कालाबाज़ारी पर कार्यवाही जारी है। ट्विटर, फेसबुक, टिकटोक के अराजकों पर भी कार्यवाही जारी है।अवस्थी ने बताया कि 15 जनपदों में 125 हॉटस्पॉट हैं, इस क्षेत्र में एक लाख 41 हज़ार 110 मकान चिन्हित किये गये हैं। हॉटस्पॉट किये गये सभी क्षेत्रों में 8 लाख से ज्यादा जनसंख्या हैं, इसमें 329 कोरोना पॉजिटिव हैं और दो हज़ार से ज्यादा क़वारन्टीन किये गए हैं। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी है।विदेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज कर उनका पासपोर्ट जप्त कर लिया गया है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 13,572 मोबाइल वाहनों से डोर टू डोर दूध का वितरण जारी किया जा रहा है। खाद्यान्न का वितरण 80% हो चुका है। विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा 12 लाख से ज्यादा फूड पैकेट बांटे जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि बिना प्रशासन को बताये कोई भी संगठन , व्यक्ति फूड पैकेट न बांटे। उन्होंने दुहराया कि उत्तर प्रदेश कुल 448 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं जिसमें 254 जमाती हैं।32 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया दिया है। 515 कोरोना संक्रमित आइसोलेशन वार्ड में रखे गये हैं। 8771 को क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी में रखा गया है।
मेरठ में तबलीगी समर्थकों ने प्रशासन पर किया हमला, एक मजिस्ट्रेट और दरोगा घायल
राज्य में 66260 लोगों पर निगरानी की जा रही। अब तक कोरोना टेस्टिंग के लिए 10398 सैंपल भेजे गये जिसमें 9950 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी। प्रदेश में अब 9442 बेड आइसोलेशन के तथा 12119 बेड क्वॉरेंटाइन के तैयार हैं। प्रदेश में तक 931 वेंटिलेटर भी उपलब्ध हो गये हैं। प्रदेश में लेवल 1 के 78 कोविड अस्पताल, लेवल 2 के 64 कोविड अस्पतला व लेवल 3 के 6 कोविड अस्पताल तैयार हैं। अब करोना से संक्रमित जिलों की संख्या 41 हो गयी है।