2214 ली० अवैध मदिरा बरामद  
प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण , बिक्री , परिवहन एवं तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर की जा रही है तथा आबकारी दुकानों पर सोशल डस्टेन्सिंग का पूर्णतया अनुपालन कराते हुए निर्धारित एम . आर . पी . पर मदिरा की बिक्री सनिश्चित करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है ।

 

 पी . गुरूप्रसाद , आबकारी आयुक्त , उत्तर प्रदेश ने बताया कि अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में दिनांक 25 . 03 . 2020 से निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के दौरान मंगलवार को प्रदेश में 119 अभियोग पकड़े गये , जिसमें 2214 ली० अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 03 व्यक्तियों को जेल भेजा गया ।