आरक्षण नियमों का घोर उल्लंघन, प्रतियोगी छात्र आंदोलन को विवश  -  राम गोविंद चौधरी


नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि खण्ड विकास अधिकारी के पदों को प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से आरक्षण नियमों का पालन कराते हुए भरे जायें।
सपा नेता ने कहा, प्रमुख सचिव , ग्राम्य विकास विभाग ने आयुक्त ग्राम्य विकास को पत्र लिख खण्ड विकास अधिकारी के पदों को प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरे जाने को कहा है । 

जिसके चलते उ0प्र0 ग्राम्य विकास विभाग , राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली 1991 में संशोधन करके खण्ड विकास अधिकारी के लगभग 336 रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरे जाने की कार्यवाही प्रचलित की जा रही है । 

साथ ही रामगोविन्द चौधरी ने मुख्यमंत्री को आगाह किया कि सरकार की इस मंशा के विरूद्ध आरक्षित ( अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पिछड़ी जाति , सामान्य ) प्रतियोगी छात्रों में तीव्र आक्रोश व्याप्त हो गया है व प्रतियोगी छात्र, निराश व हताश होकर कुंठित है ऐसी प्रक्रिया से आरक्षण नियमों का भी घोर उल्लंघन होना स्वाभाविक है एवं भविष्य में प्रतियोगी छात्र सरकार के विरूद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे , जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नीति नियंताओं व सरकार की होगी । वर्तमान समय में लॉकडाउन के कारण यह परिलक्षित नहीं हो रहा है , किन्तु भविष्य में इसकी तीव्र आलोचना स्वाभाविक है ।