बस्ती में 6 परदेशियों की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजीटिव! सब मुंबई से आये थे!


 शनिवार की आयी रिपोर्ट में बस्ती जनपद में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।अब तक जिले में कुल कोरोना रोगियों की संख्या 41 हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 18 हो गयी है। जबकि पहले मिले 21 अन्य कोरोना रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं।1 मात्र कोरोना पॉजीटिव रोगी बस्ती में मरा है, यूपी से भी पहला कोरोनाग्रस्त रोगी की मौत बस्ती से ही आरंभ हुई थी। समन्यवक डॉ सी एल कन्नौजिया ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में जनता को घबराने की जरूरत नही है। बस्ती जिले में कोई नया रोगी नहीं मिला है। ये सभी मुंबई से आने वाले प्रवासी श्रमिक हैं। इसके पहले 4 दिन पूर्व भी 6 कोरोना पॉजीटिव रोगी एक साथ मिले थे। सभी हर्रैया नेशनल कॉलेज की कोरेन्टीन सेंटर में भर्ती थे। आज जिन 6 रोगी चिन्हित हुए हैं उनमें से एक गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में है, तीन कैली अस्पताल के कोरेन्टीन सेंटर में हैं, एक कैली अस्पताल के आइसलोसन वार्ड में भर्ती है, एक गांव में है। जो रोगी गांव में है वह होम कोरेन्टीन में था, फिर भी उसके संपर्क में आये 4 व्यक्तियों को कोरेन्टीन किया जायेगा। उसके पूरे मुहल्ले, घर व आस - पास सेनिटाइजिंग किया जायेगा। उसके घर के सामने से जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है।