बस्ती में क्वारेनटाइन सेण्टर में मिला एक कोरोना पाजिटिव, जिले संक्रमितों की संख्या हुई 24, जबकि 10 एक्टिव

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के ऑरेंज कैटेगिरी वाले बस्‍ती जिले के हर्रैया में क्वारन्टीन किये गये संतकबीरनगर के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह 22 अप्रैल को मुंबई से लौट रहा था कि उसे हर्रैया में रोक लिया गया था। प्रशासन मुंबई से हर्रैया के बीच उसके संपर्कों को खंगाल रहे हैं। बताते हैं कि मुंबई से लखनऊ तक किसी फल के ट्रक से वह लखनऊ तक आ गया था। उसके बाद पैदल ही संतकबीरनगर अपने घर के लिये निकल पड़ा था।अयोध्या से बस्ती की सीमा में जब वह घुसा तो हर्रैया में पुलिस और स्वास्थ्य टीम के हत्थे चढ़ गया। प्रशासन ने मुंबई से बिना कोरेन्टीन हुए आये व्यक्ति को सावित्री देवी स्मारक इंटर कॉलेज हर्रैया में कवारन्टीन किया था। 28 अप्रैल को उसका स्वाब को लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा था। गुरुवार देर रात मिली उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। कोरेन्टीन सेंटर में जैसे ही पता चला कि संतकबीरनगर के थाना दुधारा विकास खंड सेमरियावां जनपद के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव निकला है। उसे एल वन हॉस्पिटल सीएचसी मुंडेरवा भेज दिया गया। इसी के साथ यहां मौजूदा समय में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है। पूर्व में कुल 23 में से एक की मौत और 13 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। शेष नौ मरीजों का इलाज सीएचसी मुंडेरवा में चल रहा है।