छत्तीसगढ़ CM की तरह क्या मोदी भी जनता को बताएंगे कि- PM केयर्स में कितना पैसा आया और कहां खर्च हुआ? : कमल सिंह चौहान


रायबरेली कांग्रेस के नेता कमल सिंह चौहान ने मांग की कि PM केयर्स fund में अरबों-खरबों रुपये जमा हो चुके हैं। देश के गरीबों से लेकर अमीर उद्योगपतियों ने दिल खोल कर कोरोना की इस लड़ाई को लड़ने के लिए दान किया है। जब सरकार जनता के लिए है तो जनता द्वारा pm केयर्स फंड में दिया पैसा भी सार्वजनिक होने चाहिए। इसीलिए हम लोग प्रधानमंत्री मोदी से पीएम केयर्स फंड का सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने तो जनता का ही पैसा अभी तक जनता के सामने सार्वजनिक नहीं किया है। वही जबकि कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार का पूरा लेखा-जोखा सार्वजनिक कर दिया है। मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब एक आए एक एक रुपये का हिसाब भूपेश बघेल ने दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि, “मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ। मैं बताना चाहूँगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।”
कमल सिंह चौहान ने मांग कि काँग्रेस से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दिया अपनी जनता को पाई पाई का हिसाब. इसे कहते हैं पारदर्शिता और जबावदेही. प्रधानमंत्री  आपसे क्या उम्मीद की जाए? क्या आप PM Cares Funds में पारदर्शिता लाते हुए देश की जनता को बताएंगे की अब तक कितना पैसा आया और कहाँ खर्च हुआ?’