कामगार, श्रमिकों को अंतरराज्यीय-अंतर्जनपदीय सीमा पर समस्या ना हो, अधिकारी सभी का डेटा तैयार करें, प्रदेश में बन रही है 20 लाख लोगों को रोजगार की योजना - योगी आदित्यनाथ


 कोरोना के नियमित ब्रीफिंग में आये अपरमुख्य सचिवगृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर टीम "11" की बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित हो कि किसी भी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय, अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना होने पाये। सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग कोशिश करिये कि पैदल अथवा दुपहिया वाहन से कोई भी श्रमिक कामगार ना चले। जो जहां हैं, वहीं से उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था करिये। जहां पर भी आने वाले श्रमिक मिलें उन्हें वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाकर उनके चेकअप, भोजन की व्यवस्था की जाए। जो स्वस्थ हैं उन्हें पर्याप्त खाद्यान्न देकर जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल आदि देकर उनके घर तक होम क्वरंटाइन के लिए भेजा गया है। हर कामगार श्रमिक के स्किल का डाटा बनाया जाए, जिससे क्वरंटाइनअवधि पूरा होने के बाद उसके अनुरूप उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। होम क्वरंटाइन के दौरान प्रत्येक श्रमिक कामगार को ₹1000 का भरण-पोषण भत्ता दिया जाय। अवस्थी ने बताया कि आज भी यूपी 55 ट्रेनों से 75000 प्रवासी आयेंगे, जबकि 25 हजार लोग अन्य साधनों से यूपी में पहुंचेंगे। पिछले 4 दिनों में 170 ट्रेनें आई हैं उससे करीब सवा दो लाख श्रमिक पहुंचे यूपी के विभिन्न जिलों में पहुंचे हैं।अन्य विभिन्न साधनों से आए 3 लाख लोगों को जांच के बाद खाद्यान्न देकर होम कोरेन्टीन में भेजा गया।अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी श्रमिकों का फार्म भरवा कर डेटा तैयार करने का निर्देश दिया है। जिससे भविष्य में इनकी योग्यता के अनुसार इनको काम दिया जा सके। मालूम हो कि योगी सरकार प्रदेश में 20 लाख लोगों के रोजगार सृजन का खाका तैयार कर रही है।