- एलडीए कम्युनिटी किचन से किसानों को फायदा
- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किसानों को ससक्त बनाने के लिए बनाई हरी सब्जी के क्रय की योजना
- किसानों के लिए संकटमोचन साबित हो रहा है एलडीए कम्युनिटी किचन
लखनऊ।
एलडीए ने योजना बनाई है कि किसानों से वर्तमान समय में हरी सब्जियां क्रय की जाएंगी। और इसकी सीधी खरीदारी किसानों से हो जिसका भुगतान भी किसानों को हो। इससे हरी सब्जियां भी कम्युनिटी किचन में बनेंगी और सब्जी की खेती करनेवाले किसानों को लाभ भी होगा।
एलडीए ने किसान हित में निर्णय लिया है कि हरी सब्जियां अब सीधे किसानों के खेत से खरीदारी करके लखनऊ विकास प्राधिकरण के कम्युनिटी किचन में आयेंगी।
जहाँ एलडीए रोजाना हजारों गरीब और मजदूरों को भोजन की व्यवस्था कर रहा है। वहीं किसान हित में लिए गए इस निर्णय से किसान बहुत खुश हैं। एलडीए का किसान हित में बढायें गए कदम किसानों के लिए संकटमोचन का कार्य कर रहे हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस पहल से किसान सभी अधिकारियों को अपनी दुआओं से नवाजते हुए नजर आएं।
जानवरों के लिए भोजन की भी की जा रही है व्यवस्था
किसानों से सीधे सब्जी खरीदने के अतिरिक्त प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता कमलजीत सिंह ने गायों तथा अन्य जानवरों के भोजन हेतु पुरानी कच्ची सब्जियों की व्यवस्था भी की जा रही है।