प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त लाभार्थीपरक योजनायें यथा-विभिन्न पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत शौचालय के निर्माण योजना एवं छात्रवृत्ति वितरण में लाभार्थियों का कामन डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने नियोजन विभाग (नोडल विभाग) को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में परीक्षणोंपरान्त शीघ्र एक सुविचारित प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
मुख्य सचिव ने लाभार्थियों के काॅमन डाटाबेस तैयार किये जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में निर्देश दिये। इस कार्य हेतु Expression of Interest (ई0ओ0आई) तैयार करने में श्रीट्राॅन इण्डिया लि0 का सहयोग लिया जायेगा। तकनीकी नई होने के दृष्टिगत इसकी जानकारी एवं प्रदेश स्तर पर लागू किये जाने के पूर्व उपलब्ध डाटा के आधार पर पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में Proof of Concept किया जाये।
राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि डाटाबेस में डुप्लीकेसी रोकने हेतु आधार के उपयोग के सम्बन्ध में न्यायालय, आधार अधिनियम और अन्य अधिनियमों द्वारा निर्गत समस्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव नियोजन कुमार कमलेश, प्रमुख सचिव नियोजन आमोद कुमार, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग आलोक कुमार, खाद्य आयुक्त मनीष चौहान सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों का कामन डाटाबेस तैयार होगा