क्वारंटाइन सेंटर सबसे महत्वपूर्ण रणनीति , यह कम्यनिटी स्प्रेड रोकने में कारगर होगा , यदि ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को नहीं रखा जायेगा तो गॉवों में भी संक्रमण फैल जायेगा और गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की योजनाबद्ध टेस्टिंग के कारण कोरोना पॉजिटिव के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं किंतु बाद में इसका सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा। टेस्टिंग कैपिसिटी कम से कम 10 हजार तुरंत करें , जिलों में टेस्टिंग शीघ्र प्रारंभ की जाय , हरसंभव स्रोत से आर०टी०पी०सी0आर0 , सी0बी0 नैट मशीन , टूनैट मशीन , टेस्टिंग किट्स और कार्टेज की अधिकाधिक व्यवस्था रणनीति बनाकर की जाय ताकि टेस्टिंग की संख्या बढ़ सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सभी राशन कार्डधारियों को एक हजार रूपये की सहायता और नया राशन कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराने की दिशा में अधिकारी गति लायें ताकि कठिन समय में गरीबों को राहत मिल सके। चुनौती को अवसर के रूप में ले उद्योग विभाग , प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग के आधार पर संचालित औद्योगिक इकाईयों में उद्योग विभाग रोजगार उपलब्ध कराये , अन्य नवाचारी कार्य कर प्रवासी मजदूरों के स्थायी रोजगार हेतु पूरी तत्परता के साथ कार्य करे उद्योग विभाग , प्रवासी मजदूरों के स्किल का राज्य की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक उपयोग हो सकता है।
सभी राशन कार्डधारियों को एक हजार रूपये और नया राशन कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराएं - नितीश कुमार