उपेन्द्र दत्त शुक्ला के निधन पर केशव प्रसाद मौर्य ने जताया दुःख
 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  उपेन्द्र दत्त शुक्ला का हृदय गति रुकने के कारण निधन होने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बहूत दुःख जताते हुए, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।  उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना करता हूं पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें और असमय विछोह को सहने की शक्ति प्रदान करें।

उपमुख्यमंत्री ने उपेन्द्र दत्त शुक्ला के पुत्र अरविन्द को पत्र लिख कहा की उपेन्द्र दत्त शुक्ला  के आकस्मिक निधन की सूचना से आप परिजनों सहित पूरा पार्टी परिवार दुःखी है । दुःख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं । स्व० उपेन्द्र शुक्ला  एक अत्यंत मिलनसार एवं लाखों कार्यकर्ताओं की प्रेरणा थे । उनका असमय जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है । उन्होंने हमेशा पार्टी के कर्मठ सिपाही के रूप में संगठन को मजबूत बनाने के लिए निरन्तर अपनी सेवा दी है । हम लोगों ने उनके रूप में एक ऐसे साथी को खोया है , जिसकी कमी कभी पूरी नही की जा सकती । 2017 के विधान सभा चुनाव में उनके परिश्रम की पराकाष्ठा और अपने कुशल रणनीतिक कार्यक्षमता से सभी कार्यकर्ताओं को बहुत प्रभावित किया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनके दिन - रात परिश्रम और योगदान को मैंने बहुत निकट से देखा है , जिसे मैं कभी भूल नही सकता । मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को शांति तथा परिजनों व समर्थकों को असमय और असहाय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । ऊँ शांति ऊँ ।