विशेष श्रेणी के यात्रियों के लिए खुलेंगे कुछ पीआरएस काउंटर 


रेलवे ने 12 मई से नई दिल्ली स्टेशन से पटना , डिब्रूगढ़ , अगरतल्ला , हावड़ा , बिलासपुर , रांची , भुवनेश्वर , सिकंदराबाद, बेंगलरू, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम , मड़गांव , मुंबई सेंट्रल , अहमदाबाद और जम्मूतवी के लिए 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है । आम यात्रियों द्वारा इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आरक्षित यात्रा टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाईट अथवा माबाईल एप से ही प्राप्त कर सकेंगे है । 


पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधकार राजेश कुमार ने बताया, कई ऐसे यात्री हैं जो अपना टिकट पास / कूपन / वारंट के माध्यम से प्राप्त करते हैं तथा टिकट काउंटरों पर किसी भी प्रकार की राशि का लेन - देन नहीं होता है | चूंकि यह नगदीरहित ( Cashless Ticket ) आरक्षित टिकट है इसलिए इसे आईआरसीटीसी द्वारा ऑनलाइन प्राप्त भी नहीं किया जा सकता है इसी के मद्देनजर विशेष परिस्थिति में इनकी कठिनाइयों को देखते हुए कुछ पीआरएस काउंटरों को खोला जा रहा है । चूंकि विशेष श्रेणी के लोगों के पास टिकट प्राप्ति हेतु टिकट काउंटर के अलावा और कोई विकल्प मौजूद नहीं है , इसीलिए ऐसे यात्रियों के लिए यात्री आरक्षण केंद ( पीआरएस काउंटर ) खोले जाएंगे । ये पीआरएस काउंटर सिर्फ उन्हीं स्टेशनों पर खुलेंगे जहां से ट्रेनें खुलेंगी तथा साथ ही वैसे स्टेशन जहां इसका ठहराव दिया गया है । इन पीआरएस काउंटरों पर आम यात्रियों को किसी प्रकार का टिकट जारी नहीं किया जाएगा तथा ऐसे यात्री सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट ले सकते हैं । 

 

 विशेष श्रेणी के यात्री


  •   एचओआर धारक 

  •  वर्तमान और पूर्व सांसद / विधायक / विधानपार्षद 

  •  पूर्ण प्रतिपूर्ति ( Fully Reimbursable ) योग्य वारंट / वाउचर जिसके लिए किराया अग्रिम में जमा किया चुका हो

  •  सुविधा पास , कार्ड पास अथवा ड्यूटी पास धारक रेलकर्मी आम यात्री कृपया इन काउंटरों पर नहीं पहुंचे और अपना यात्रा टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी के वेबसाईट अथवा मोबाइन ऐप के माध्यम से ही प्राप्त करें