यूपी में कोरोना की रिकवरी दर राष्ट्रीय दर से 6%ज्यादा, कोरोना की चपेट में अब तक 2880 लोग, 1152 तबलीगी जमात के, 56 मरे, 987 स्वस्थ हुए

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपरमुख्य सचिवगृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि  यूपी में कोरोना रोगियों की रिकवरी दर देश के औसत रिकवरी दर से 6%ज्यादा है। देश मे कोरोना रोगियों का रिकवरी दर 27%है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह दर 33%है। आगे यह और अच्छा होने वाला है क्यों कि यूपी में अब सभी अस्पतालों में नयी मशीनें आ गयीं हैं। यहां के लोगों को अपडेट सुविधा मिलेगी। यूपी में मंगलवार की देर शाम जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 66 जिलों में फैलने के बाद पूरे प्रदेश से 121 नये मामले आये हैं। अब तक 2880 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें 1152 लोगों में कोरोना का रोग तबलीगी जमात में जानें और जमातियों के संपर्क में आने से हुआ। प्रदेश में इस समय 1836 केस एक्टिव हैं। 987 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। जिलेवार कोरोना पीड़ित रोगियों का विवरण इस प्रकार है। आगरा 640, लखनऊ 231, गाजियाबाद 104, नोएडा 193, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 276, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 116, वाराणसी 68, शामली 29, जौनपुर 8, बागपत 18, मेरठ 163, बरेली 10, बुलंदशहर 56, बस्ती 32, हापुड़ 44, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 165, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 11, सहारनपुर 205, शाहजहांपुर 1, बांदा 7, महाराजगंज 7, हाथरस 7, मिर्जापुर 3, रायबरेली 46, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2,  बिजनौर 34, सीतापुर 20, प्रयागराज 10, मथुरा 32, बदायूं 16, रामपुर में 25, भदोही 2, मुजफ्फरनगर 24,  अमरोहा 32, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 21, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 26, मैनपुरी 8 गोंडा 8, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 43, श्रावस्ती 7, बहराइच 15, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 5, झांसी 15, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 14, देवरिया 2, महोबा 2, कुशीनगर 1, अमेठी 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि अब तक 35971 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। 11003 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। यह अब तक कोरोना से 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसका विवरण इस प्रकार है। बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 7, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 3, आगरा में 16, कानपुर 5,  अलीगढ़ में 1, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा  1, मैनपुरी 1, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 1, बिजनौर 1 मरीजों की मौत हुुुई है।