अकबरपुर में आवासीय योजना दीपावली तक : राकेश कुमार सिंह


मंगलवार को कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जो कि पूर्व में कानपुर देहात के जिलाधिकारी रह चुके है, ने जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील में बनारअलीपुर ग्राम का स्थलीय निरीक्षण किया । 


राकेश कुमार सिंह ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर को त्वरित कार्यवाही हुये बचे हुये किसानों के बैंक खाते का विवरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया । अग्रिम 15 दिनों के अन्दर धनराशि किसानों के खाते में हस्तांरित करते हुए इसकी रजिस्ट्री के0डी0ए0 द्वारा करायी जायेगी , ताकि दीपावली तक इस आवासीय योजना को धरातल पर लाया जा सके। 


गौरतलब है कि जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील में बनारअलीपुर ग्राम के अन्तर्गत वर्ष -2016 में के0डी0ए0 के द्वारा 8हे0 जमीन पुनर्ग्रहण के माध्यम से क्रय की गयी थी , इसी भूमि में 4.7 हे 0 भूमि किसानों से क्रय की जानी है । यहाँ पर के0डी0ए0 एक आवासीय योजना लागू कर रहा है । किसानों की जमीन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा दरों का अनुमोदन किया जा चुका है और आयुक्त महोदय द्वारा भी अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है । निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव एस0पी0 सिंह, अधि0 अभियन्ता मुकेश अग्रवाल, तहसीलदार व्यास नारायन, उप जिलाधिकारी अकबरपुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । 


Popular posts