गांधी जयंती से पूर्व पूरे मेट्रो सिस्टम को किया जा रहा ‘डीप क्लीन’


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती से पूर्व स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए लखनऊ मेट्रो ने एक विशेष सफ़ाई अभियान शुरू किया है। जिसके तहत विभिन्न चरणों मे संपूर्ण मेट्रो तंत्र की गहन साफ़-सफ़ाई हो रही है और आपातकालीन स्थिति में प्रयोग हेतु लगाए सभी तंत्रों और प्रणालियों की भी विधिवत जांच की जा रही है। मौजूदा समय में साफ़-सफ़ाई का महत्व और भी बढ़ गया है और लखनऊ मेट्रो के इस अभियान को लोगों द्वारा काफ़ी सराहा भी जा रहा है।


ये विशेष सफाई अभियान इसी हफ्ते की शुरुआत में आरंभ हुआ है और पहले चरण के अंतर्गत आज सीसीएस एयरपोर्ट से लेकर चारबाग़ मेट्रो स्टेशन तक का सफ़ाई अभियान पूरा हुआ। गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर और चारबाग स्टेशनों की गहन सफाई की गई। इसके अंतर्गत, मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों के कोने-कोने की गहन रूप से साफ़-सफ़ाई हो रही है। साथ ही, वायडक्ट, पिलर और मेट्रो की बाहरी दीवारों के हिस्सों की धुलाई और सफ़ाई का काम भी जारी है। ये सफाई होज़ रील के जरिए उच्च दबाव के वाटर पंप के जरिए की जा रही है। लखनऊ मेट्रो ने संचालन के वक्त से ही साफ सफाई के उच्च मानकों को अपनाया है लेकिन कोविड के दौर में सैनिटाइजेशन और कॉन्टैक्टलेस ट्रेवल को भी मेट्रो ने आत्मसात किया है।


 प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, “हमारा हाउसकीपिंग और मेंटेनेन्स स्टाफ़ कर्तव्यनिष्ठ है और पूरी तत्परता-तन्मयता के साथ अपने काम का निर्वहन करता है। मेट्रो परिसरों और ट्रेनों की नियमित रूप से साफ़-सफ़ाई होती रहती है ताकि आम जनता को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मुहैया कराया जा सके। कोविड संक्रमण के मौजूदा दौर में ये सभी पहलू और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं और इनके प्रति किए जा रहे प्रयास ही लखनऊ मेट्रो को शहर में यात्रा का सबसे सुरक्षित और सहूलियतभरा साधन बनाते हैं। बापू के नक्श़-ए-क़दम पर चलते हुए हम सभी को स्वच्छता के इस अभियान में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करानी चाहिए।”