हरियाणा से आंध्र प्रदेश के लिए भेजे गए डी-ऑइल्‍ड केक (एग्रो उत्‍पाद) से लदे दो रैक 


 उत्तर रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के निरंतर प्रयासों और कंपनियों के साथ बेहतर सम्पर्क के परिणामस्वरूप सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हरियाणा के टोहाना से आंध्र प्रदेश के गुडिवाडा के लिए “डी ऑइल केक” का लदान किया है ।


 


 उल्लेखनीय है कि टोहाना से डी ऑइल केक का पिछला लदान वर्ष 2013 में हुआ था। चालू वित्त वर्ष में, दिल्ली मंडल ने अब तक डी ऑइल केक के दो रैकों का लदान किया है । हरियाणा के टोहाना से आंध्र प्रदेश के गुडिवाडा के लिए पहला लदान दिनांक 08.09.2020 को तथा दूसरा लदान 11.09.2020 को किया गया । 


 


वहीं उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी का कहना है कि उत्तर रेलवे अपनी व्यावसायिक विकास इकाई (BDU) के माध्यम से माल ढुलाई के कारोबार को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।