केडीए में Biometric File Movement System Software का प्रशीक्षण 


कानपुर विकास प्राधिकरण में पत्रावलियों के गायब होने एवं लम्बे समय से किसी एक विभाग में बिना किसी कार्यवाही के लम्बित पडे रहने की शिकायतें प्राप्त होने पर उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह ने प्राधिकरण में पत्रावलियों के मूवमेन्ट हेतु Biometric File Movement System Software विकसित कर इसके माध्यम से 03.10.2020 से पत्रालियों के संचालन के निर्देश दिये हैं। 


 


मंगलवार को अपट्रॉन कम्पनी के प्रतिनिधि ने प्राधिकरण में विभिन्न विभागों में पत्रावलियों के संचालन के सम्बन्ध में प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों, जिनके द्वारा पत्रावलियों क रिसीव व डिस्पैच का कार्य किया जाता है, को Biometric File Movement System Software का प्रशीक्षण दिया ।


प्राधिकरण के जन संपर्क अधिकारी शशि भूषण राय ने बताया कि इसके माध्यम से कौन सी पत्रावली किस विभाग में किसके द्वारा और कब रिसीव व डिस्पैच की गयी है , का आसानी से पता लगाया जाना सम्भव हो सकेगा । इस प्रकार प्राधिकरण में पत्रावलियों के रख रखाव एवं मूवमेन्ट में पारदर्शितापूर्वक कार्य किया जा सकेगा ।