लखनऊ मंडल में स्वच्छ नीर दिवस 


 भारतीय रेल पर आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा पखवाड़े के अनुपालन में मंडल द्वारा अत्यंत सुनियोजित, क्रमबद्ध एवं चरणबद्ध प्रारूप में स्वच्छता एवं साफ़-सफाई संबंधी कार्यकलापों तथा गतिविधियों के अंतर्गत आगामी दो दिवसो को “स्वच्छ नीर दिवस ” के रूप में आयोजित करने का प्रावधान किया गया हैं एवं शनिवार को इसके प्रथम चरण के अंतर्गत सम्पूर्ण मंडल पर स्थित रेलवे स्टेशनो, स्टेशन परिसर एवं मंडल पर आवागमन करने वाली गाडियों में जल आपूर्ति सेवाओ से सम्बंधित समस्त स्थानों एवं पम्प हाउस का गहन निरीक्षण करने के साथ स्वच्छता की व्यापक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस अभियान के अंतर्गत जल आपूर्ति सम्बन्धी उपकरणों एवं संयंत्रो की कार्य पद्धति एवं समुचित कार्यक्षमता, जल आपूर्ति के संसाधनों का अवलोकन फिल्टरो की जांच एवं जल से सम्बंधित समस्त उपकरणों की उपलब्धता एवं सुचारू संचालन की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों से सम्बंधित प्रत्येक स्थल पर जल की समुचित व्यवस्था निर्धारित मानको के आधार पर व्यवस्थित हैं। इसके अतिरिक्त इस अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल संशोधन संयंत्रो की उपलब्धता एवं कार्यक्षमता का आकलन किया गया साथ ही जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने पर निकासी हेतु समुचित व्यवस्था (स्टेशन एवं जलापूर्ति स्थलों) पर बल दिया गया तथा विभिन्न गाडियों में भी जलापूर्ति सम्बंधित स्थानों यथा वाशबेसिन, नलों, जलापूर्ति टैंको, पाइपों सहित समस्त जलापूर्ति सम्बन्धी स्थानों में विशेष साफ सफाई की गयी। 



मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ संजय त्रिपाठी ने कहा कि पखवाड़े के अंतर्गत आज स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमे पानी कीआपूर्ति करने वाले संयंत्रों की व्यापक साफ़ सफाई की गई तथा पानी की गुणवक्ता को भी जाँचा गया ,इस अभियान को संचालित करने का उद्देश्य रेल यात्रियों, कर्मचारियों एवं आम जनमानस को स्वच्छता की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करना हैं एवं उन्होंने रेल यात्रियों एवं आमजनमानस से इस अभियान में सहभागिता एवं योगदान की अपेक्षा की।