पूर्वोत्तर रेल ने मनाया स्वच्छ कालोनी दिवस


मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने ‘स्वच्छ कालोनी दिवस’ मनाया। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेेश गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ कालोनी दिवस के अन्तर्गत ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, खलीलाबाद, बस्ती, स्टेशनांे के पास स्थित रेलवे कालोनियों पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रेल कर्मियों एवं उनके परिवारी जनों के साथ स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। रेल कर्मियों द्वारा आवासीय कालोनियों में सड़कों तथा आवासीय परिसरों पर प्लास्टिक कचरा, कूड़ा तथा कंकड़-पत्थर, झाॅड़ियों आदि की साफ-सफाई की गयी। संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में आवासीय प्रसाधनों, ड्रेनेज सिस्टम, सेफ्टिक टेंक की सघन जांच की गई। कालोनियों में कूड़ा करकट को एकत्रिक करने के पश्चात उसका निस्तारण किया गया। नालियों की सिल्ट को साफ किया गया तथा इकठठा हुए जल भराव को हटाया गया।


     ‘स्वच्छ कालोनी दिवस’ के अवसर पर रेलवे कालोनियों पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा परिवारी जनों से संवाद स्थापित करके स्वच्छता की महत्ता, उपयोगिता से अवगत कराया गया। स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत समस्त कार्यकलापों में सुरक्षित दूरी एवं कोविड-19 से संबंधित अन्य प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।


      आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।