पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मनाया गया स्वच्छ यार्ड दिवस


गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ यार्ड दिवस’ मनाया गया।


पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि लखनऊ जं0, बादशाहनगर, गोंडा, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं गोरखपुर जं0 स्थित रेलवे स्टेशनों में नामित अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया।


      कर्मचारियों द्वारा विशेष रूप से उक्त स्टेशनो के यार्ड में साफ-सफाई की गयी। स्टेशन यार्ड में रेलवे लाइन पर पड़े सूखे एवं गीले कूडे कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। यार्ड में नालियों की साफ-सफाई के साथ, पानी की निकासी की व्यवस्था को दूरूस्त किया गया। स्टेशन यार्ड में ट्रेकों के किनारे पर पालीथीन तथा प्लास्टिक कचरे इकठठा कर उसके निस्तारण पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है।


 


  गोरखपुर जं0, गोण्डा जं. एवं लखनऊ जं0 स्थित एकीकृत लाबी व स्टेशन कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य किया गया।  


      


       स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा जीवन में स्वच्छता की उपयोगिता एवं महत्ता का सन्देश प्रसारित करते हुए इसकी अनिवार्यता पर बल दिया गया।  


            आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।