पूर्वोत्तर रेलवे ने मनाया स्वच्छ प्रसाधन दिवस


सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’ मनाया गया।


       लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर, बभनान, करनैलगंज जरवलरोड़, बुढ़वल, नौगढ़, बढ़नी, बलरामपुर, आनन्दनगर, नौतनवाॅ, मसकनवाॅ, महमूदाबाद अवध, एवं बहराइच स्टेशनांे पर नामित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी। रेल कर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा से सम्बंधित यात्री प्रतीक्षालय, ए.सी लाउन्ज, विश्रामगृह, दिव्यांग प्रसाधन केन्द्र एवं अन्य महिला एवं पुरूष प्रसाधन स्थलों की साफ-सफाई की गयी। संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में प्रसाधनों की ड्रेनेज सिस्टम की सघन जांच की गई। स्टेशनों पर सीवेज पाइपों की जाॅच की गयी तथा लीकेज पाइपों की मरम्मत किया गया।


     ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’ के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से संवाद स्थापित करके उसके प्रयोग तथा बरती जाने वाली सावधानियो के विषय में जानकारी दी गयी एवं स्वच्छता की महत्ता, उपयोगिता से अवगत कराया गया। इस दौरान रेलवे लाइन के किनारे व रेलवे परिसर में खुले में शौच न करने हेतु जागरूक किया गया ।


     स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत समस्त कार्यकलापों में सुरक्षित दूरी एवं कोविड-19 से संबंधित अन्य प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।


      आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।