प्रयागराज मंडल में जोर शोर से चला स्वच्छ नीर अभियान


 संपूर्ण प्रयागराज मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा बड़े उत्साह और ऊर्जा से मनाया जा रहा है. प्रयागराज मंडल पर आज स्वच्छता अभियान का नौवां दिन था। कल की तरह आज भी मंडल के विभिन्न छोटे बड़े स्टेशनों पर स्वच्छ नीर अभियान चलाया गया। बुधवार को और आज चले सफाई अभियान के अंतर्गत स्टेशनों के विभिन्न प्लेटफार्म ऊपर लगे वाटर बूथों, नलो, वाटर हाइड्रेंट, पंप हाउस, पानी की टंकियों की गहन सफाई की गई. जगह-जगह पानी के सैंपल लिए गए और उन्हें गुणवत्ता की जांच के प्रयोगशालाओं में भेजा गया। प्रयागराज जंक्शन पर संपूर्ण जल वितरण प्रणाली की जांच की गई यानी पंप हाउस से प्लेटफार्म पर लगे नल तक पूरे सिस्टम की गहन सफाई की गई।



 छिवकी में वाटर हाइड्रेंट की सफाई की गई तो वही, फतेहपुर में जीरो 5483 कोविड-19 महानंदा एक्सप्रेस की पैंट्री मैं रखे पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के रेट और मात्रा की जांच की गई. स्टेशनों से पेयजल के नमूने इकट्ठे किए गए और उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया ताकि पानी की गुणवत्ता का पता लगाया जा सके।